अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय [Ankit Baiyanpuriya Biography in Hindi]

आज के दिनों में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो यूट्यूबर, फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया एप्प का इस्तेमाल ना करता हो और हमें आये दिन कोई न कोई इस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है। ऐसे में हमें कुछ दिन पहले अंकित बैयानपुरिया को भी वायरल होते देखा गया है।

अंकित बैयानपुरिया भारत के फिटनेस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है। अंकित बैयानपुरिया भारत के ऐसे पहले यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है जिनसे भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास मिलने गए हो। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की अंकित बैयानपुरिया कितने बड़े यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होंगे।

बैयानपुरिया का जीवन परिचय Ankit Baiyanpuriya Biography in Hindi

तो आईये सबसे पहले अंकित बैयानपुरिया के बारे में जानते है, इन्हे ज्यादार लोग 75 दिन हार्ड चलेंगे के नाम से जानते है। इन्होने कसरत के लिए 75 दोनों का हार्ड चैलेंज लिया था। जिसको पूरा करके सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक ट्रेंड में रहे थे। अंकित बैयानपुरिया 75 दोनों का हार्ड चैलेंज में अपने डाइट प्लान और रोज के वर्कआउट का वीडियो डालते थे. जिसके वजह से यह इन्होने इंटरनेट पर खूब सुर्खिया बटोरी थी।

बहुत कम ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर होते है जिनका कोई हेटर्स ना हो। ‘Man With No Haters’ में सुमार अंकित बैयानपुरिया के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स है और वही यूट्यूब पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स है। आज के दिनों में अंकित बैयानपुरिया के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते है, इसी लिए हमने अंकित बैयानपुरिया के बारे में पूरी जानकरी दी है, तो आईये अंकित बैयानपुरिया के जीवनी परिचय के बारे में बिस्तार से जानते है।

अंकित बैयानपुरिया विकिपीडिया

जीवनी

नामअंकित सिंह
उपनाममैन विद नो हेटर्स

व्यक्तिगत जीवनी

जन्म31 अगस्त 1993
आयु30 वर्ष
जन्म स्थानबयानपुर, सोनीपत, हरियाणा, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
राशिकन्या
विद्यालय/स्कुलगवर्नमेंट हाई स्कूल, बयानपुर लहरारा (10वीं कक्षा तक), गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत [कला में 11वीं और 12वीं कक्षा] [2013 से 2015]
महाविद्यालय/कॉलेजमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक
व्यवसायसोशल मीडिया फिटनेस इन्फ्लुएंसर
धर्महिन्दू
खानपानशाकाहारी
शौकबॉडीबिल्डिंग
टैटोदाहिने हाथ के मशल पर सिख धर्म का एक टैटू बनवाया है।

शारीरिक सरंचना

लम्बाई5 फिट 9 इंच [लगभग]
वजन75 किलोग्राम [लगभग]
बालो का रंगकला
आखो का रंगकला
शारीरिक मापसीना: 42 इंच
कमर: 30 इंच
बाइसेप्स: 15 इंच

परिवार

पिता का नामकिसान है।
माता का नामगृहणी है।
भाई/बहनउनकी दो बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है।

पसंदीदा लोग

एक्टररणदीप हुड्डा, सनी देओल
डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवानद ग्रेट खली और जॉन सीना
खेल जगतनीरज चोपड़ा
फूटबालरोनाल्डो

FAQ By Ankit Baiyanpuriya

प्रश्न 1 – अंकित बैयानपुरिया कौन है?

उत्तर – अंकित बैयानपुरिया भारत के फिटनेस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है।

प्रश्न 2 – अंकित बैयानपुरिया की जाती क्या है?

उत्तर – अंकित बैयानपुरिया की प्रजापति जाती है।

प्रश्न 3 – अंकित बैयानपुरिया का नेट वर्थ क्या है?

उत्तर – अंकित बैयानपुरिया का नेट वर्थ 12 से 15 लाख रुपया है।

प्रश्न 4 – अंकित बैयानपुरिया की उम्र क्या है?

उत्तर – अंकित बैयानपुरिया की उम्र 30 वर्ष है।

प्रश्न 5 – अंकित बैयानपुरिया [ड्यूटी] क्या करते है?

उत्तर – अंकित बैयानपुरिय फिटनेस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय के बारे में जान गए होंगे। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे। आपको इस लेख के बारे में कोई अन्य जानकरी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

Leave a Comment